भारत का वो इकलौता शहर, जो तीन भाषाओं से मिलकर बना है?

सवाल: किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?

जवाब: टेम्स नदी को लंदन की गंगा कहा जाता है.

सवाल: मोर कितने वर्ष जीवित रहते हैं?

जवाब: मोर 20 वर्ष तक जीवित रहता है.

सवाल: लाल किला बनने में कितना समय लगा था?

जवाब: लाल किले को बनने में दस वर्ष का समय लगता है.

जवाब: गरुड़ को पक्षियों का राजा कहा जाता है.

सवाल: पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?

सवाल: किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है?

जवाब: शेरनी का दूध सबसे महंगा बिकता है.

सवाल: भारत का वो इकलौता शहर, तीन भाषाओं से मिलकर बना है?

जवाब: अहमदाबाद, अहम शब्द संस्कृत का है. जबकि दा शब्द अंग्रेजी का है व बाद शब्द हिन्दी का है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं?

जवाब: बोतल में गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं.

For more such content

Click here